NEET PG 2025: 15 जून को होगी नीट पीजी परीक्षा, दो शिफ्ट में एग्जाम कराने के फैसले से उम्मीदवार नाराज
नीट पीजी परीक्षा 2025 सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित समय दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदनप पत्र में करेक्शन का मौका भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों को तय डेडलाइन के भीतर सेक्शन में चेंज करना होगा। परीक्षा का आयोजन जून में होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET UG 2025) एग्जाम डेट की घोषणा हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को किया जाएगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर https://natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड मोड में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए सूचना बुलेटिन एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स, जैसे- परीक्षा शुल्क, मार्किंग स्कीम, पैटर्न और पाठ्यक्रम सहित अन्य डिटेल्स की जानकारी मिलेगी। साथ ही परीक्षार्थियों को एग्जाम रिजल्ट और स्कोर कार्ड सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में एग्जाम कराने पर मेडिकल स्टूडेंट्स नाराज
नीट पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराने की घोषणा के बाद से मेडिकल अभ्यर्थी नाराज हो गए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि NBEMS का यह फैसला ठीक नहीं है। इस संबंध में कई कैंडिडेट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। Dr Artistic Soul का पोस्ट नीचे देख सकते हैं।
Shame on NBEMS 2-3 lakh students ki exam ko bhi 1 shift me nahi krwa sakte.#neetpg2025 #neetpg25 #NEETPG pic.twitter.com/MqiNnhQCjK
— Dr Artistic Soul (@dr_artisticsoul) March 17, 2025
डॉ.लक्ष्य मित्तल ने इस संबंध में लिखा कि, NBEMS ने साल 2024 में नॉर्मलाइजेशन की गड़बड़ी के बावजूद दो शिफ्टों में NEETPG 2025 की घोषणा की है। यह फैसला ठीक नहीं है। पूरा पोस्ट नीचे पढ़ सकते हैं।
🚨 NEET-PG 2025: A Flawed Decision? 🚨#NBEMS has announced #NEETPG 2025 in TWO SHIFTS despite the #normalization mess in 2024!
— DR.LAKSHYA MITTAL (@drlakshyamittal) March 17, 2025
❌ Unfair scoring, ❌ Legal disputes, ❌ Candidate anxiety—
Why repeat the same mistakes?
United Doctors Front (UDF) has officially written to… pic.twitter.com/zlMIe5BeW3
डॉ. ध्रुव चौहान ने कहा कि, जो सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव करा सकती है, वह एक राष्ट्र एक परीक्षा नहीं करा सकती।
The Govt that can conduct One Nation One Election cannot conduct One Nation One Exam .#neetpg2025 #twoshift
— Dr.Dhruv Chauhan (@DrDhruvchauhan) March 17, 2025
इससे इतर फिलहाल, नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।