GATE And JAM 2025 परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, एग्जाम सेंटर में हुआ बदलाव, Mahakumbh के चलते लिया फैसला
आईआईटी रूड़की की ओर से 1 2 15 और 16 फरवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं आईआईटी दिल्ली की ओर से 2 फरवरी 2025 को JAM 2025 एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। दोनों परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। परीक्षा के सफल संचालन के बाद आंसर-की रिलीज की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ में जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में निर्धारित गेट और JAM एग्जाम के सेंटर्स में बदलाव कर दिया गया है। अब इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि, 1 और 2 फरवरी, 2025 को प्रयागराज में होने वाली GATE 2025 परीक्षा अब लखनऊ में आयोजित की जाएगी। साथ ही, दो फरवरी को Prayagraj में निर्धारित JAM एग्जाम के लिए भी सेंटर को चेंज कर लखनऊ ही कर दिया गया है। इस संबंध में, नोटिस में आगे कहा गया है कि, कई उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन के आधार पर यह फैसला लिया है। कैंडिडेट्स का कहना था कि, प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते सेंटर तक पहुंचना मुश्किल होगा। ऐसे में उन्होंने केंद्रों में बदलाव के लिए अनुरोध किया था, जिसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
GATE And JAM Exam 2025 फ्रेश एडमिट कार्ड जारी
GATE और JAM एग्जाम के लिए बदले गए सेंटर्स के लिए फ्रेश एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE-2025 के लिए GOAPS पोर्टल (https:// goaps. iitr.ac.in/l ogin) और साथ ही, JAM-2025 परीक्षा के लिए JOAPS पोर्टल (https://joaps.iitd.ac.in/) पर नए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जारी प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय नए परीक्षा केंद्र की डिटेल्स सही ढंग से दिखाई दे। उम्मीदवार ध्यान दें कि, एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, परीक्षा केंद्र में कोई भी डिजिटल डिवाइस- जैसे कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन आदि न लेकर जाएं। अगर कोई भी कैंडिडेट्स इन चीजों के साथ सेंटर पर पकड़ा जाता है तो फिर सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
JEE Main Exam 2025: जेईई मेन एग्जाम के लिए भी बदल चुका है सेंटर
जेईई मेन एग्जाम के लिए भी हाल ही में सेंटर का बदलाव किया गया था। इस बारे में, एनटीए की ओर से सूचना जारी की गई थी, जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि प्रयागराज में निर्धारित केंद्रों की परीक्षा अब वाराणसी में की जाएगी। इसके लिए भी प्रवेश पत्र अलग से जारी किए गए थे। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।