Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2025: गेट एग्जाम के लिए बिना लेट फीस आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब 3 अक्टूबर तक किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन

    Updated: Fri, 27 Sep 2024 12:28 PM (IST)

    अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (GATE 2025) के लिए बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 अक्टूबर तक विस्तारित कर दी गई है। 3 अक्टूबर तक आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवार 4 से 7 अक्टूबर तक लेट फीस 500 रुपये के साथ आवेदन कर सकेंगे। गेट 2025 के लिए एग्जाम का आयोजन 1 2 15 एवं 16 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    GATE 2025 के ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) की ओर से अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा यानी कि GATE 2025 के लिए बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। पहले बिना विलम्ब शुल्क के स्टूडेंट्स 26 सितंबर तक आवेदन कर सकते थे लेकिन अब वे 3 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। 4 से 7 अक्टूबर तक आवेदन करने पर आपको लेट फीस का भुगतान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे करें पंजीकरण

    गेट 2025 एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर उपलब्ध है जिसे केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है। आप स्वयं से भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं। सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं-

    • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • यहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और यहां रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें।
    • मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • अंत में निर्धारित फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    GATE 2025 Registration link

    आवेदन शुल्क

    गेट 2024 आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1800 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये तय किया गया है। लेट फीस के साथ आवेदन करने पर 500 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा।

    परीक्षा डेट

    गेट 2025 के लिए एग्जाम का आयोजन 1, 2, 15 एवं 16 फरवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड स्टेनोग्राफर, अपर निजी सचिव, पर्सनल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डिटेल