Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE 2025 Answer Key: मार्च में gate2025.iitr.ac.in पर जारी होंगे गेट परीक्षा के नतीजे, जानें कब आएगी आंसर-की

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 11:23 AM (IST)

    आधिकारिक शेड्यूल के अनुसाार गेट परीक्षा परिणाम का एलान मार्च में किया जाएगा। यह 19 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। परीक्षा का आयोजन हाल ही में किया गया था।

    Hero Image
    GATE Exam Answer Key 2025: गेट आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा हाल ही में समाप्त हो चुकी है। अब परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होनी है, जो कि जल्द ही जारी हो सकती है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https:// gate2025. iitr.ac.in/ download.html पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिलती रहे। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑब्जेक्शन भी मांगे जाएंगे। कैंडिडेट्स को निर्धारित अवधि के भीतर आपत्ति दर्ज करानी होगी। हालांकि, अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि इसके लिए उन्हें शुल्क भी जमा  करना होगा। बिना फीस जमा करे, कोई भी चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी रुड़की की ओर से गेट परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को किया गया था। एग्जाम सीबीटी मोड में कंडक्ट कराया था। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी। यह एग्जाम 30 टेस्ट पेपर के लिए कंडक्ट कराया गया था। परीक्षा में निगेटिव  मार्किंग हुई थी। हालांकि, MSQ के गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। वहीं, अब कैंडिडेट्स के लिए उत्तरकुंजी जारी की जाएगी, जिसे अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

    GATE 2025 Answer Key: गेट प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    गेट प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर GATE 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नई स्क्रीन प्रदर्शित होगी, जो आपको पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहेगी। एक बार लॉग इन करने के बाद, उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगी। अब उत्तर जांचें, और अपने अंकों को कैलकुलेट करें। साथ ही, इसे भविष्य के लिए रख लें। 

    इससे इतर फिलहाल , जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स फटाफट फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। इस सेशन के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल, 2025 में किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: JEE Main 2025 Session 2 Registration: जल्द भरें जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा फॉर्म, करीब है आवेदन की अंतिम तिथि