Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की गाओकाओ परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, सफल होने के लिए छात्र लेते हैं IV ड्रिप

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:47 PM (IST)

    चीन की गाओकाओ परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए अमूमन छात्र IV ड्रिप और पीरियड्स को रोकने के लिए मेडिसिन का सहारा लेते है। साथ ही इससे छात्रों की नींद की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है जिससे चीन की युवा कम उम्र में ही तनाव और अवसाद का शिकार हो जाते हैं।

    Hero Image
    Gaokao Exam: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा गाओकाओ।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारत में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है, लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा के बारे में जानते हैं। दरअसल चीन में हर साल जून माह में गाओकाओ (Gaokao) परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। यह परीक्षा इतनी ज्यादा कठिन होती है कि इसमें सफल होने के लिए छात्र IV ड्रिप और पीरियड्स को रोकने के लिए मेडिसिन का सहारा लेते हैं। साथ ही विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश के लिए चीन के छात्र दिन रात इस परीक्षा की तैयारी में जुटे रहते है, जिसके कारण उनकी नींद की गुणवत्ता तो खराब होती ही है। साथ ही अमूमन छात्र तनाव, अवसाद का शिकार भी हो जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए

    गाओकाओ (Gaokao) का अर्थ होता है, सबसे कठिन परीक्षा। चीन में गाओकाओ परीक्षा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हर साल जून माह में आयोजित कराई जाती है। आपको बता दें, वर्ष 2019 से अब तक लगभग 10 मिलियन से अधिक अभ्यर्थी गाओकाओ परीक्षा में शामिल हो चुके है। साथ ही इस परीक्षा की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाती है। इस परीक्षा का वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन स्थान प्राप्त है।

    परीक्षा में शामिल विषय

    गाओकाओ की परीक्षा में छात्रों से गणित, चीनी भाषा और एक विदेशी भाषा से सवाल पूछे जाते है। साथ ही इस परीक्षा में तीन अन्य विषयों से भी सवाल पूछे जाते है, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास और भूगोल शामिल हैं।

    परीक्षा की अवधि

    चीन में गाओकाओ की परीक्षा दो दिन के लिए आयोजित कराई जाती है, जिसमें छात्र को लगभग दस घंटे का एग्जाम देना होता है। यह परीक्षा कुल 750 अंकों के लिए आयोजित कराई जाती है। लेकिन इसकी कटऑफ 600 तक जाती है।

    औसतन 60 घंटे पढ़ाई

    चीन के छात्रों के लिए गाओकाओ की परीक्षा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए बेहद ही जरूरी होती है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र सप्ताह में लगभग 60 घंटे पढ़ाई करते है। इसके अलावा, इस परीक्षा में सफल होने के लिए अधिकतर छात्र निजी ट्यूशन का भी सहारा लेते है।

    यह भी पढ़ें: Gina Miller: कैंसर और राजनीतिक हिंसा का शिकार, ब्रेक्जिट को कोर्ट में चुनौती, 800 साल पुराने इतिहास को बदलकर अब कैम्ब्रिज को नई दिशा देना चाहती हैं

    comedy show banner
    comedy show banner