Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FSSAI Recruitment 2020: 26 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, fssai.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 04:12 PM (IST)

    FSSAI Recruitment 2020 आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार सम्बन्धित विषय या क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हों और नेट या गेट परीक्षा उत्तीर्ण हों।

    FSSAI Recruitment 2020: 26 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, fssai.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। FSSAI Recruitment 2020: भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानि एफ.एस.एस.ए.आई. ने विभिन्न विभागों में कुल 26 फेलोशिप पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, fssai.gov.in पर 21 फरवरी 2020 तक किये जा सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफ.एस.एस.ए.आई. फेलोशिप 2020 के लिए 27 जनवरी 2020 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार इन फेलोशिप की अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गयी है।

    प्राधिकरण ने जिन विभाग में आवेदन आमंत्रित किये हैं उनमें केमिकल, बॉयोलॉजिकल, न्यूट्रीशन एवं क्लेम्स, फूड्स ऑफ एनिमल ओरिजिन, फूड्स ऑफ प्लांट ओरिजिन, वॉटर एवं बेवरेजेस, फूड टेस्टिंग और सेफर एण्ड सस्टेनेबल पैकेजिंग शामिल हैं।

    एफ.एस.एस.ए.आई. फेलोशिप भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार सम्बन्धित विषय या क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण हों और नेट या गेट परीक्षा उत्तीर्ण हों।

    उम्मीदवारों आवेदन से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित निर्देशों के पढ़ लेना चाहिए।

    एफ.एस.एस.ए.आई. उम्मीदवारों को चयन ऐकेडेमिक पर्फॉमेंस और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा। चयनित उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ काम करने का अवसर दिया जाएगा।

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक (विज्ञापन सं.1/Standards/Scientific Co-operation/FSSAI-2020)

    ऑनलाइन आवेदन लिंक

    ऑफिशियल वेबसाइट

    लेटेस्ट सरकारी नौकरियां

    Niti Aayog Recruitment 2020: नीति आयोग में सरकारी नौकरी, सैलरी 60 हजार से होगी शुरु, ऑनलाइन आवेदन niti.gov.in पर

    IIT Bhilai Recruitment 2020: आईआईटी भिलाई में 46 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी तक, सैलरी 78800 तक