Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FMGE December Admit Card: आज जारी होंगे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम एडमिट कार्ड, 12 जनवरी काे होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 12:02 PM (IST)

    फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर ...और पढ़ें

    Hero Image
    FMGE December Admit Card आज आधिकारिक वेबसाइट पर होंगे जारी Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS) की ओर से एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 08 दिसंबर, 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to download FMGE December Admit Card 2024: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर 2024 परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स 

    एफएमजीई दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाना होगा। यहां,अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और फिर सबमिट कर दें। अब एडमिट कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा। इसे जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    Foreign Medical Graduate Examination December Admit Card 2024: तीन दिन बाद होगी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा
    एनबीईएमएस की ओर से एफएमजीई यानी कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन 12 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में एक पेपर होगा, जिसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के बाद एग्जाम के परिणामों की घोषणा एग्जाम के एक महीने बाद यानी कि 12 फरवरी, 2025 को कर दी जाएगी। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे।

    Foreign Medical Graduate Exam December 2024: अक्टूबर में शुरू हुई थी आवेदन की प्रक्रिया 

    फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम दिसंबर 2024 एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 से शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 18 नवंबर, 2024 तक का समय दिया गया था। इसके बाद, 21 से 25 नवंबर, 2024 तक का टाइम अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए दिया गया था। गलत इमेज में करेक्शन करने  6 से 9 दिसंबर, 2024 तक के बीच स्वीकार किए गए थे। वहीं,  अब परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं, जो कि आज रिलीज किए जाएंगे। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा। इससे इतर जल्द ही नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न तय हो सकता है। फिलहाल, इस बारे में शिक्षा और स्वास्थय मंत्रालय फिलहाल मंथन कर रहा है और जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: NEET UG Exam 2025: neet.nta.nic.in पर करना होगा नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन