NEET UG Exam 2025: neet.nta.nic.in पर करना होगा नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
नीट यूजी परीक्षा के लिए जारी होने वाले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तिथि से लेकर अंतिम तिथि पात्रता मानदंड परीक्षा पैटर्न एग्जाम डेट्स ऑनलाइन आवेन की शुरुआत और अंतिम तिथि सहित सब डिटेल्स चेक कर सकते हैं। साथ ही इन सब डिटेल्स के आधार पर ही अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षार्थी पोर्टल पर आवेदन पत्र भरने के साथ- साथ निर्धारित शुल्क जमा करके अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद यह शुरू हो सकती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल ही में नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in लॉन्च कर दी गई है। साथ ही परीक्षा के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयो से जुड़े टॉपिक के बारे में जानकारी दी गई है। वहीं, इस बारे में एनटीए की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि NMC की ओर से फाइनल किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन होगा।
साथ ही किसी भी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को एनएमसी की वेबसाइट या फिर नीट यूजी ऑफिशियल neet.nta.nic.in पर ही विजिट करना चाहिए। वहीं, इसके बाद अब अभ्यर्थियों को नीट यूजी नोटिफिकेशन का इंतजार है, जिसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ऐसा हो सकता है। कैंडिडेट्स को यह सलाह भी दी जाती है कि, वे वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
NEET UG Exam 2025: बदल सकता है नीट यूजी एग्जाम पैटर्न
साल 2025 में आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव हो सकता है। शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान की ओर से हाल ही में एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि शिक्षा मंत्रलाय और स्वास्थय मंत्रालय की ओर से परीक्षा के पैटर्न पर फिलहाल मंथन चल रहा है। जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
बता दें कि पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में मिली गड़बड़ी और अनियमितताओं के चलते एग्जाम के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के संबंध में कई सुझाव दिए थे, जिसमे यह भी कहा गया था कि परीक्षा को जेईई मेन की तरह कई चरणों में कंडक्ट कराया जाए। साथ ही परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न कराई जाए। हालांकि, अभी किसी भी सुझाव पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।