Explainer: क्या होता है 2D और 3D, जानें 2D एवं 3D टेक्नोलॉजी में अंतर

Explainer 2D टेक्नोलॉजी को टू-डायमेंशनल एवं 3D टेक्नोलॉजी को थ्री-डायमेंशनल कहा जाता है। 2D टेक्नोलॉजी से तैयार चीजों को हम सपाट रूप में केवल एक ही कोण में देख सकते हैं जबकि 3D टेक्नोलॉजी से तैयार चीजों को हम मल्टी डायमेंशनल रूप में देख और महसूस कर सकते हैं।