Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे होगा चयन

    ईएसआईसी प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लेना चाहिए साथ ही उसके अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए। साथ ही साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं। बिना दस्तावेज के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 15 Mar 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी प्रोफेसर भर्ती के लिए 20 मार्च तक करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर में (ESIC) प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूचना की जांच कर सकते हैं। साथ ही इस भर्ती के लिए 20 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी और डिफेंस एक्ससर्विस मैन के कैंडिडेट्स को शुल्क से छूट दी गई थी। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए या अभ्यर्थी के 70 वर्ष की आयु होने तक के लिए की जाएगी।  इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक- इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 26  मार्च 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर रिपोर्ट करना होगा। 

    ESIC Recruitment 2025: ये मांगी है एज लिमिट

    प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 69 वर्ष तय की गई है। वहीं, सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    ये मिलेगी सैलरी 

    प्रोफेसर: 1,23,100 (लेवल-13) + अन्य भत्ते

    एसोसिएट प्रोफेसर: 78,800 (लेवल-12) + अन्य भत्ते।

    असिस्टेंट प्रोफेसर: 67,700 (लेवल-11) + अन्य भत्ते।

    सीनियर रेजिडेंट: 67,700 (लेवल-11) + अन्य भत्ते

    इससे इतर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर- AI इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए हाल ही मेंं आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 21 मार्च, 2025 कर दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 21 मार्च, 2025 किया गया है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त् करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ेंं: BOB Recruitment 2025: बढ़ गई बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन