Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BOB Recruitment 2025: बढ़ गई बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 01:16 PM (IST)

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 21 मार्च 2025 कर दिया गया है।

    Hero Image
    BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती के लिए जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार, अब एप्लीकेशन फॉर्म 21 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करने से चूक गए थे, अब उन्हें सलाह दी जाती है कि यह अच्छा मौका है फटाफट अपना आवेदन प्रोसेस कंप्लीट कर लें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर दें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन नाेटिफिकेशन 19 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 11 मार्च, 2025 तक कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हालांकि, अब यह डेट आगे बढ़ाकर 21 मार्च कर दी गई है।

    BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां 

    बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025 

    बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025

    बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025

    Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा वैकेंसी डिटेल्स

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 518 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर फुल स्टॉक, सीनियर मैनेजर डेवलपर, मैनेजर डेवलपर, ऑफिसर डेवलपर, ऑफिसर क्लाउड इंजीनियर, मैनेजर क्लाउड इंजीनियर, ऑफिसर- AI इंजीनियर, मैनेजर- AI इंजीनियर सहित अन्य पद शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ाैदा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट  सकते हैं। 

    Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन  आवेदन 

    • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
    • होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
    • यहां फिर Current Openings" टैब पर जाएं।
    • भर्ती से संबंधित विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
    • अब Click here for New Registration" पर क्लिक करें
    • अब सभी आवश्यक जानकारी भरें।
    • अब आवेदन पत्र (Application Form) को पूरा भरें।
    • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
    • भविष्य के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

    यह भी पढ़ें: BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली है बंपर भर्ती, MBA और CA डिग्री धारक तुरंत करें आवेदन