ESIC Nursing Officer Final Result: यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक
यूपीएससी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत नर्सिंग ऑफिसर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से था। जो उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को आयोजित कराई गई थी। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 1,930 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से अब केवल 1,893 सफल उम्मीदवारों का चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में किया गया है। जबकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए 37 पद अभी भी रिक्त है, क्योंकि आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला।
ESIC Nursing Officer Final Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
नर्सिंग ऑफिसर का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘UPSC ESIC Nursing Officer Result 2025’ पर क्लिक करें
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल को भरें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- अब अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आयोग की ओर से जल्द ही नियुक्ति से संबंधित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।