EMRS Admit Card 2025: टीचिंग और नॉन-टीचिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 11 दिसंबर को जारी किया कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार ...और पढ़ें

EMRS Admit Card 2025: एडमिट कार्ड जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 11 दिसंबर को जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
टीचिंग और नॉन-टीचिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ईएमआरएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'EMRS Admit Card 2025' कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस डेट को होगी परीक्षा
टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अलग-अलग दिन किया जाएगा। परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 13, 14 और 21 दिसंबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 7,267 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, तर्क क्षमता, आईसीटी का ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड में अपना नाम, परीक्षा का नाम, रोल नबंर, परीक्षा की तिथि व समय आदि की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।