Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU UG Admission 2025: डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दूसरा चरण अगले सप्ताह से शुरू, यहां देखें आवेदन करने का तरीका

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 01:08 PM (IST)

    डीयू अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS UG) के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहा है। अगर आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक कोर्स में अध्ययन करना चाहते हैं तो आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    DU UG Admission 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की ओर से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल डीयू अगले सप्ताह से स्नातक में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS UG) के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहा है, जो छात्र डीयू से स्नातक करना चाहते हैं, अब वे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, डीयू में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो सीमित समय के लिए ही खुली रहेगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जिन्होंने सीएसएएस चरण-I के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत आवेदन कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू में एडमिशन के लिए दूसरा चरण

    कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत डीयू में एडमिशन दो तरह से होता है। पहले चरण में छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होता है और सीयूईटी स्कोर देना होता है। इसके बाद डीयू में एडमिशन के लिए दूसरा चरण शुरू हो जाता है। दूसरे चरण में छात्र को डीयू में आवेदन करते समय अपनी पसंद का विषय और कॉलेज का चयन करना होता है। हालांकि डीयू में अब एडमिशन के लिए दूसरा चरण शुरू हो रहा है। साथ ही डीयू की आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत नया शैक्षणिक सत्र 01 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले डीयू की ओर से एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

    DU UG Admission 2025: ऐसे करें आवेदन

    दूसरे चरण में आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • डीयू में एडमिशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर डीयू यूजी एडमिशन लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
    • इसके बाद आवेदन-पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    • अंत में आवेदन करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: NTA CUET 2025: सीयूईटी-यूजी में अनन्या जैन ने हासिल किए चार विषयों में 100 परसेंटाइल स्कोर