Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Admit Card 2024: ज्यूडिशियल असिस्टेंट, पीए सहित अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम 2 मार्च से

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 04:20 PM (IST)

    जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा परिवार न्यायालयों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (SPA) पर्सनल असिस्टेंट (PA) और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 31 मार्च 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मदीवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट से या इस पेज से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    DSSSB Admit Card 2024 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से जिला एवं सत्र न्यायालयों तथा परिवार न्यायालयों में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (SPA), पर्सनल असिस्टेंट (PA), और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA) सहित 990 पदों पर भर्ती चल रही है जिसके लिए परीक्षाएं 2 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही हैं। एग्जाम से पहले इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए दिए गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदनकर्ता अपना एडमिट कार्ड डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मांगी गयी डिटेल दर्ज करनी होगी।

    इन स्टेप्स से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

    • डीएसएसएसबी SPA, JJA, PA एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, यूजर पासवर्ड एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    DSSSB Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    इन डेट्स में होगी परीक्षा

    डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी। अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 990 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

    DSSSB Recruitment 2024: सिलेक्शन प्रॉसेस

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए सबसे पहले टियर 1 एग्जाम संपन्न होगा जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी टियर 2 (डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) में भाग ले सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा और अंत में इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सचिव ग्रेड 3 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन इस डेट से

    comedy show banner
    comedy show banner