Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Admission: बढ़ेगी दाखिले की तिथि, 6 हजार सीटेंं अब भी हैं खाली

    By Amit MishraEdited By: Amit Mishra
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 09:08 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय मेंं अब भी करीब 6 हजार सीटेंं खाली हैं। इसके मद्देनजर डीयू प्रशासन ने दाखिले की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है।

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय मेंं अब भी करीब 6 हजार सीटेंं खाली हैं। इसके मद्देनजर डीयू प्रशासन ने दाखिले की तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। वरिष्ठ अधिकारियोंं की कुलपति के साथ हुई बैठक के बाद सीटोंं की खाली संख्या को देखते हुए डीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

    दाखिले के तरीके मेंं बदलाव करने का भी निर्णय लिया गया है। नया नियम क्या होगा और दाखिले की तिथि कब होगी, यह कितने चरण मेंं होगी इसकी आधिकारिक घोषणा डीयू प्रशासन बुधवार शाम को करेगा।

    DU Admission: काफी संख्या में खाली हैं सीटें, कॉलेजों में पसरा सन्नाटा

    डीयू मेंं दो चरणोंं के दाखिले के बाद भी सीटेंं खाली हैंं। कुछ कॉलेजोंं मेंं जहां छात्रोंं ने दाखिला लिया वहींं कई छात्रोंं ने दाखिला निरस्त भी कराया। दाखिले के अंतिम दिन सीटोंं की संख्या खाली होने के कारण कॉलेजोंं के प्रिंसिपल भी चाहते थे कि दाखिला तिथि बढ़ाई जाए।

    डीयू मेंं बीकॉम ऑनर्स से लेकर संस्कृत तक विभिन्न कोर्स मेंं सीटेंं खाली हैंं। खाली सीटोंं वाले कॉलेजोंं मेंं नार्थ कैंपस के प्रतिष्ठित कॉलेज भी हैंं। आरक्षित तथा गैर आरक्षित वर्ग मेंं भी सीटेंं खाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें