Delhi School Admission: दिल्ली स्कूलों में कक्षा 6 से 9वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऑनलाइन कर पाएंगे आवेदन
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी जो 17 अप्रैल तक जारी रहेगी। पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूरी की जाएगी जिसके बाद अलगे चरण की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो अविभावक अपने बच्चों को कक्षा 6वीं से लेकर 9वीं तक में एडमिशन दिलाना चाहते हैं वे आज यानी 8 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। अविभावक आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से दिल्ली एजुकेशन डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2024 तय की गयी है।
तीन चरणों में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया
आपको बता दें इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। तीनों चरणों की तिथियों की जानकारी निम्नलिखित है-
चरण 1
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 8 अप्रैल 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2024
- रजिस्टर्ड छात्रों के लिए आवंटित विद्यालयों का प्रदर्शन: 29 अप्रैल 2024
- अलॉटेड स्कूल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं एडमिशन की तिथि: 30 अप्रैल 2024
Delhi School Admission 2024-25 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है एज क्राइटेरिया
नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन में आयु सीमा के तहत कुछ बदलाव किये गए हैं। इसके तहत अब कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 10 वर्ष और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 7 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 11 वर्ष एवं अधिकतम आयु 13 वर्ष से कम, कक्षा 8 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 12 वर्ष एवं अधिकतम आयु 14 वर्ष से कम और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष एवं अधिकतम आयु 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। अविभावक अपने बच्चों की आयु का ध्यान रखते हुए ही एडमिशन के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।