Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी कर लें ITI डिप्लोमा कोर्स, सरकारी नौकरी दिलाने में हैं बेहद मददगार

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:00 PM (IST)

    अगर आप 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं या उत्तीर्ण करने जा रहे हैं तो आपके लिए आईटीआई डिप्लोमा बेहद ही मददगार साबित हो सकता है। आईटीआई डिप्लोम हासिल करके आप जल्द ही सरकारी नौकरी पा सकते हैं। आईटीआई डिप्लोमा के बाद आपके लिए रेलवे आर्मी सहित विभिन्न सरकारी कंपनियों में जॉब के अवसर उपलब्ध हो जाएंगे। इसके साथ ही आप प्राइवेट क्षेत्र में भी आसानी से जॉब पा सकेंगे।

    Hero Image
    ITI Diploma After 10th and 12th: आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने के हैं बहुत से विकल्प। (Image-freepik)

    करियर डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में सरकारी नौकरी को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है और उसी के अनुसार लोग अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हैं। कुछ अभ्यर्थी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते जल्द ही नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे में इन अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद सरकारी नौकरियों के द्वार खुल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए जो भी अभ्यर्थी जल्द ही 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं और जल्द ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इसके बाद आईटीआई डिप्लोमा में प्रवेश लेकर इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

    आर्मी, रेलवे से लेकर विभिन्न कंपनियों में मिलती है जॉब

    आईटीआई डिप्लोमा धारक युवाओं के लिए आर्मी, रेलवे सहित विभिन्न सरकारी कंपनियों में जॉब ऑफर की जाती है। इसके लिए आपको संबंधित स्ट्रीम से आईटीआई उत्तीर्ण होने के साथ 10वीं या 12वीं पास होना होगा।

    प्राइवेट कंपनियों में भी रहती है इनकी मांग

    सरकारी नौकरियों के साथ ही प्राइवेट कंपनियों में आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए हमेशा ही जॉब बनी रहती हैं। शुरुआती दौर में आपको कम वेतन प्राप्त हो सकता है लेकिन अनुभव एवं योग्यता के आधार पर यह इसमें लगातार बढ़ोत्तरी होती जाती है।

    (Image-freepik)

    कैसे ले सकते हैं प्रवेश

    अगर आप 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण हैं या उत्तीर्ण करने जा रहे हैं तो आप आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं। हर जिले में आईटीआई संस्थान मौजूद होते हैं। इन प्रवेश के लिए आपको आवेदन करना होगा। अगर आप सरकारी संस्थान में प्रवेश न ले पाएं तो प्राइवेट संस्थान में प्रवेश लेकर भी आप इस डिप्लोमा को प्राप्त कर सकते हैं।

    ट्रेड का रखें विशेष ध्यान

    आपको बता दें कि एडमिशन के समय आपको ट्रेड का चयन करना होता है। हर संस्थान में सभी ट्रेड्स मौजूद नहीं होती हैं, इसलिए जिस भी संस्थान में प्रवेश लेने जा रहे हों वहां पर ट्रेड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें।

    यह भी पढ़ें- Career After 10th: दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद इन क्षेत्रों में पा सकते हैं सरकारी नौकरी, वेतन भी होगा शानदार