Delhi Higher Judicial Service Exam: दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए गए थे। अब एग्जाम के लिए हॉल टिकट भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करे डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://delhihighcourt. nic.in /public_notice पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को हॉल टिकट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी एंटर करनी होगी। इसके बाद, प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
Delhi Higher Judicial Service Exam Admit Card 2025: दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को दिल्ली हाईकोर्ट आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, पब्लिक चना-नौकरी के सेक्शन पर जाएं। यहां, HJS एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार सेंटर पर पहुंचे।
.jpg)
Delhi Higher Judicial Service Exam 2025: 2 फरवरी को होगी दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा
दिल्ली उच्च न्यायालय की आरे से इस परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा। प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा के अगले चरण यानी कि मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभी मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, जो कि संभव प्रीलिम्स परीक्षा के बाद की जाए। बता दें कि, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 16 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 6 पोस्ट अनारक्षित वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 5 पद एससी और 6 पद एसटी वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।