Delhi Higher Judicial Service Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 जनवरी तक करें आवेदन
आधिकारिक सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही अप्लाई करते वक्त अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे परीक्षा से जुड़ी सभी शैक्षणिक अर्हता सहित अन्य शर्तें पूरी करते हैं तभी आवेदन करें। पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले कैंडिडेट्स के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / 40% या अधिक की दिव्यांग वाले व्यक्ति को 500 रुपये फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाना चाहिए। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के माध्यम से कुल 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें अलग-अलग वर्ग के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आराम से अप्लाई कर सकते हैं।
How to apply for Delhi High Court HJS Exam 2024: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, पब्लिक सूचना टैब पर जाएं। यहां एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। निर्धारित शुल्क सबमिट करें। अब आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
बता दें कि दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2024 में विभिन्न चरण शामिल हैं। इसके अनुसार, पहले फेज में प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद तीसरे चरण में वायवा का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल प्रारंभिक परीक्षा की तारीख ही जारी की गई है। संभव है कि मुख्य परीक्षा की तारीख प्रीलिम्स एग्जाम के बाद रिलीज हो सकती है। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।