Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर और जनवरी में होने हैं JEE Main, UGC NET और SBI क्लर्क भर्ती सहित कई बड़े एग्जाम, चेक करें फुल अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 04:26 PM (IST)

    दिसंबर और जनवरी में (December and Jan Exam 2023 Date) कई बड़े एग्जाम होने हैं। इसके तहत देश भर के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा। जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराया जाएगा।

    Hero Image
    दिसंबर और जनवरी में होने हैं JEE Main, UGC NET और SBI क्लर्क भर्ती सहित कई बड़े एग्जाम। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में इस वक्त परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है। इसी महीने और साल की शुरुआत यानी कि जनवरी (December and Jan Exam 2023) में कई बड़ी और अहम परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इनमें यूजीसी नेट, एसबीआई क्लर्क भर्ती, जेईई मेंस, बिहार शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा और ऑल इंडिया बार एग्जाम सहित कई अन्य बड़े एग्जाम होने हैं। आइए डालते हैं इन अहम परीक्षाओं की तारीख और अन्य डिटेल्स पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    एसबीआई क्लर्क भर्ती

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ओर से हाल ही में क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत, क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के 8 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी में आयोजित किया जाएगा। वहीं, प्रीलिम्स में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम में शामिल होना होगा, जो कि फरवरी में प्रस्तावित है।

    जेईई मेंस एग्जाम

    देश भर के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा। जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराया जाएगा। यह एग्जाम 13 भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा। 

    यूजीसी नेट एग्जाम 2023

    देश भर की यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए आयोजित होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन भी 06 दिसंबर, 2023 से शुरू होने जा रही है। यह एग्जाम 22 दिसंबर, 2023 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

    ऑल इंडिया बार एग्जाम

    ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन दिसंबर में होना है। इस परीक्षा के लिए हाल ही में एडमिट कार्ड रिलीज किए जा चुके हैं। वहीं, अब 10 दिसंबर, 2023 को एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UGC NET Exam: यूजीसी नेट एग्जाम में बेहतर स्कोर हासिल करने में ये टिप्स कर सकते हैं हेल्प, तुरंत करें चेक