Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DDU Admission 2025: डीडीयू में यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग स्टार्ट, इस तरीके से अपनी सीट करें पक्की

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    डीडीयू गोरखपुर व इससे सम्बद्ध कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। जो भी छात्र स्नातक या परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर डीडीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसिलिंग की स्टेप्स इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    DDU Admission 2025 की डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय एवं इससे सबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। डीडीयू की ओर से अंडर ग्रेजुएट (UG) एवं पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग स्टार्ट कर दी गई है। छात्र प्रवेश लेने के लिए डीडीयू की ऑफिशियल वेबसाइट dduguadmission.in पर जाकर काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण करके विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिंग के लिए प्रॉसेस

    काउंसिलिंग के लिए डीडीयू की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी डिटेल दी गई है। छात्र नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से काउंसिलिंग में भाग लेकर सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर सकते हैं।

    ऑनलाइन कांउसिलिंग प्रक्रिया

    • स्टेप 1: सर्वप्रथम छात्रों को काउंसलिंग फॉर्म भरने का नियम चेक करने हैं।
    • स्टेप 2: काउंसलिंग फीस जमा करें।
    • स्टेप 3: अपनी रुचि के अनुसार च्वाइस जोड़ें।
    • स्टेप 4: च्वाइस को लॉक करें।
    • स्टेप 5: च्वाइस का प्रिंट लें।
    • स्टेप 6: काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 दिन चलेगी।
    • स्टेप 7: अगर अभ्यर्थी को उसकी सर्वोत्तम वरीयता नहीं मिलती है।
    • स्टेप 8: द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटन की प्राथमिकता। पहले उन अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की प्राथमिकता दी जायेगी जिन्होनें प्रथम चरण में अपग्रेड विकल्प का चुनाव किया है। तत्पश्चात् द्वितीय चरण की शेष काउंसिलिंग की जायेगी।
    • स्टेप 9: अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करें।
    • स्टेप 10: प्रमाण पत्रों का सत्यापन।

    रिजल्ट हो चुका जारी

    डीडीयू की ओर से एडमिशन के लिए छात्रों का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। अब तक 21 हजार से अधिक स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट डाउनलोड कर चुके हैं। अगर अपने अब तक परिणाम चेक नहीं किया है तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे प्राप्त कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है।

    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dduguadmission.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "यूजी/पीजी कार्यक्रमों 2025-26 के प्रवेश परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना है।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

    Click here to view Entrance Test Result of UG/PG Programmes 2025-26

    यह भी पढ़ें- IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10th पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन इस डेट से होंगे स्टार्ट