Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी फॉर्म में हो गई है गलती, तो न लें टेंशन, आज से करें सुधार, ये है लास्ट डेट

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 12:13 PM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को 22 मार्च 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हालांकि बाद में एनटीए की ओर से रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 मार्च से आगे बढ़ाकर 24 मार्च 2025 कर दी थी। वहीं आज करेक्शन विंडो ओपन की जा रही है।

    Hero Image
    CUET UG 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म में सुधार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। इस एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है, इसलिए जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है, तो वे सुधार कर सकते हैं। सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 28 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर फॉर्म में सुधार करना होगा। नीचे कैंडिडेट्स फॉर्म में करेक्शन करने वाले फील्ड और सुधार नहीं कर पाने वाले सेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG Form 2025: सीयूईटी यूजी फॉर्म में इन डिटेल्स में नहीं कर पाएंगे करेक्शन

    - मोबाइल नंबर

    - ईमेल पता

    - पता

    -आपातकालीन संपर्क नंबर

    CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म में इन डिटेल्स में कर सकेंगे करेक्शन

    कैंडिडेट्स का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कक्षा 10 या समकक्ष विवरण, कक्षा 12 या समकक्ष विवरण, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उप -श्रेणी/ PwD/ PwBD, फोटो हस्ताक्षर।

    CUET UG Date 2025: इन डेट्स में होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (CUET UG 2025) का आयोजन 8 मई, 2025 से 1 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य शामिल हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट होगी।

    CUET UG 2025: कई पालियो में आयोजित की जा सकती है परीक्षा

    सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन अभ्यर्थियों की संख्या और उनके combinations के आधार पर परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, सटीक जानकारी जल्द ही मालूम हो सकेगी।

    CUET UG Exam City Slip and Admit Card 2025:  सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले होंगे जारी 

    सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड परीक्षा से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे। परीक्षा शहर सूचना पर्ची एग्जाम से करीब 10 दिन पहले और प्रवेश पत्र तीन या चार दिन पहले जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2025 से शुरू हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: GATE Toppers List: सब्जेक्ट वाइज गेट एग्जाम टॉपर लिस्ट जारी, पढ़ें किस सब्जेक्ट में किसने हासिल की AIR 1 रैंक