CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी एग्जाम के स्थगित होने की संभावना, नई तारीखों की घोषणा जल्द
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) स्थगित किये जाने की संभावना है। नई डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी। पुराने शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम का आयोजन 8 से 25 मई 2025 तक करवाया जाना है लेकिन अभी तक एनटीए की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड जारी नहीं किये गए हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी परीक्षा 2025 में भाग लेने रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। पीटीआई सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 8 मई से शुरू होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)-यूजी स्थगित होने की संभावना है। नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। परीक्षा गुरुवार को शुरू होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने अभी तक विषयवार तिथि की घोषणा नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी आयोजित करने का विशाल कार्य अभी-अभी पूरा किया है, जो पिछले साल सवालों के घेरे में थी, जिसके कारण परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठे थे। एक सूत्र ने कहा, "परीक्षा स्थगित होने की संभावना है और नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
13.5 लाख आवेदन हुए हैं प्राप्त
देश में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार सीयूईटी यूजी में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए हैं। पिछले साल से पैटर्न में बदलाव करते हुए, परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। 2022 में परीक्षा के पहले संस्करण में, CUET-UG तकनीकी गड़बड़ियों से ग्रस्त था। साथ ही, एक विषय के लिए कई शिफ्टों में परीक्षा आयोजित किए जाने के परिणामस्वरूप, परिणामों की घोषणा के दौरान स्कोर को सामान्य करना पड़ा। 2024 में पहली बार हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी। लॉजिस्टिक कारणों से इसे आयोजित होने से एक रात पहले दिल्ली भर में रद्द कर दिया गया था।
एडमिट कार्ड एवं सिटी इंटीमेशन स्लिप पर ये है अपडेट
आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 8 से लेकर 25 मई 2025 तक करवाया जाना था। आमतौर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा से 10 दिन पूर्व एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप एवं एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाते हैं। लेकिन इस बार अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं है। नई एग्जाम डेट्स आने के बाद उसी अनुसार एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप जारी किये जाएंगे।
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए इस वर्ष आवेदन 1 मार्च से 24 मार्च तक लिए गए थे। इसके बाद 26 से 28 मई तक स्टूडेंट्स को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया था। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।