CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी के लिए इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन, 15 मार्च से खुलेगी करेक्शन विंडो
CUET UG 2023 कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। एनटीए 15 मार्च 2023 से आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन करेगा।

एजुकेशन डेस्क। CUET UG 2023: देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी अंडरग्रेजुएट 2023 (CUET) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द खत्म होने वाली है। एग्जाम आयेाजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आगामी 12 मार्च,2023 को परीक्षा के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पोर्टल https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर अप्लाई कर दें। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। एनटीए 15 मार्च, 2023 से आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन करेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को लगता है कि अगर उनके आवेदन पत्र में कोई गलती छूट गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 18 मार्च, 2023 तक का समय दिया गया है।
सीयूईटी यूजी में पिछले साल 14 लाख ने कराया था रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए पिछले साल यानी कि 2022 में, 14 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। 9 लाख से अधिक छात्रों ने देश के 249 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में परीक्षा दी थी। सीयूईटी 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
CUET 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं। होमपेज पर, CUET 2023 एप्लिकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया लॉगिन/ रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। अब यहां अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें। इसके बाद अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर फॉर्म भरें। अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस जमा कर दें। अब भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।