Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 फॉर्म भरने में हो रही है दिक्कत तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 04:13 PM (IST)

    CUET UG 2023 सीयूईटी यूजी 2023 कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट (सीबीटी) के माध्‍यम से होगी। इस परीक्षा में कुल तीन खंड होंगे। खंड एक में ए एवं बी के रूप में सेक्‍शन होंगे। सेक्‍शन ए में 13 अलग-अलग भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा।

    Hero Image
    CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास 12 मार्च, 2023 तक का मौका है।

    CUET UG 2023: केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों समेत अन्‍य प्रतिभागी राज्‍य स्‍तरीय विश्‍वविद्यालयों/शैक्षणिक संस्‍थानों के आगामी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्‍स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली विश्‍वविद्यालय सामान्‍य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी 2023) के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी तथा यूजीसी द्वारा यह परीक्षा 21 मई, 2023 से प्रस्तावित है। उल्‍लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू समेत देश के सभी केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों, निजी/डीम्‍ड विश्‍वविद्यालयों के ग्रेजुएशन प्रोग्राम्‍स में प्रवेश इसी प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्‍यता : 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या वर्ष 2023 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

    परीक्षा शुल्‍क : सामान्‍य श्रेणी के उम्‍मीदवार को तीन विषय का चयन करने पर 750 रुपये, सात विषय तक के चयन पर 1500 रुपये तथा 10 विषय तक के लिए 1750 रुपये शुल्‍क देना होगा।

    ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां 

    आनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 12 मार्च, 2023

    आवेदन पत्र में सुधार की तिथि : 15 मार्च से 18 मार्च 2023 तक

    परीक्षा शहर की घोषणा : 30 अप्रैल, 2023

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रस्‍तावित तिथि : मई का दूसरा सप्‍ताह 2023

    प्रस्तावित परीक्षा तिथि : 21 मई 2023 से

    पेपर पैटर्न : सीयूईटी यूजी 2023 कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट (सीबीटी) के माध्‍यम से होगी। इस परीक्षा में कुल तीन खंड होंगे। खंड एक में ए एवं बी के रूप में सेक्‍शन होंगे। सेक्‍शन ए में 13 अलग-अलग भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा। इसी तरह खंड एक के सेक्‍शन बी में 20 भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा। दोनों सेक्‍शन में कुल 50 प्रश्‍न पूछे जाएंगे, जिसमें से 40 प्रश्‍न हल करना होगा। इस प्रवेश परीक्षा के खंड दो में डोमेन से संबंधित विषय से 50 प्रश्‍न आएंगे, जिसमें से 40 प्रश्‍न हल करने होंगे। खंड तीन में सामान्‍य परीक्षण से संबंधित 60 प्रश्‍नों में से 50 प्रश्‍न हल करने होंगे। सभी प्रश्‍न बहुविकल्‍पीय टाइप के होंगे।

    कैसे करें आवेदन : सीयूईटी के लिए केवल आनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्‍य माध्‍यम से इसके लिए आवेदन स्‍वीकार्य नहीं होगा। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए www.nta.ac.in देखें। इसके अलावा, प्रवेश परीक्षा से जुड़े केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों एवं अन्‍य भाग लेने वाले विश्‍वविद्यालयों/संगठनों द्वारा प्रस्‍तावित कार्यक्रमों के विवरण की पूरी जानकारी https://cuet.samarth.ac.in पर उपलब्‍ध है।

    हेल्‍पलाइन नंबर: आनलाइन फार्म भरने के बारे में आ रही किसी परेशानी के समाधान के लिए 011-40759000/69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।