Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG 2025: मार्च के फर्स्ट वीक में जारी होगी सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप, 13 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:20 PM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा के लिए जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से चार दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होंगे। परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि बिना हॉल टिकट के सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    CUET PG 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर पाएंगे सीयूईटी पीजी एजाम सिटी स्लिप

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 से 31 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के फर्स्ट वीक में जारी की जाएगी। यह स्लिप आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर रिलीज की जाएगी। परीक्षार्थी पोर्टल पर लिंक एक्टिव होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा शहर सूचना पर्ची को प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, इसके बाद वे यह स्लिप प्राप्त कर सकेंगे।  अभ्यर्थी ध्यान दें, एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की गलती न करें, यह अगल से परीक्षा कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 2 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को 8 फरवरी, 2025 तक मौका दिया गया था। इसके बाद, कैंडिडेट्स को परीक्षा फॉर्म में करेकशन करने के लिए 12 फरवरी, 2025 तक का समय दिया गया था। वहीं, अब अगले महीने में यानी कि मार्च में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

    CUET PG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब, होमपेज पर सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें। आपकी परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें

    सीयूईटी पीजी परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आपत्ति जमा कर सकेंगे। साथ ही शुल्क जमा करना होगा। नियत तिथि बीतने के बाद, कोई भी चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, इस आधार पर फाइनल उत्तरकुंजी और परिणाम जारी किए जाएंगे। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। सूचना जारी होने के बाद, परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:  NEET UG 2025: क्या साल में 2 बार होगी नीट यूजी परीक्षा? दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला