CUET PG 2025: एक दिन बाद बंद हो जाएगी आवेदन विंडो, जल्द भरें सीयूईटी परीक्षा फॉर्म, मार्च में होगा एग्जाम
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा का आयोजन 13 से 31 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के पहले सप्ताह में रिलीज की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर पाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 08 फरवरी, 2025 को खत्म होने वाली है। चूंकि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट समाप्त होने में अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी करे फटाफट एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/CUET-PG/ पर जाकर आवेदन करना होगा। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।
CUET PG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, CUET PG 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, 'नया पंजीकरण' चुनें। सटीक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी के साथ आवेदन पत्र पूरा करें। लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज कर रख लें।
CUET PG 2025 Registration: इस तारीख तक कर पाएंगे करेक्शन
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी, 2025 है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को दो दिनों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके तहत, अभ्यर्थियों को 10 से 12 फरवरी,2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान कैंडिडेट्स, निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं।
CUET PG 2025:2 जनवरी से शुरू हुई थी आवेदन की प्रक्रिया
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को 1 फरवरी, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। हाल ही में एनटीए ने अंतिम तिथि में विस्तार करने की घोषणा की थी। इसके बाद, आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 08 फरवरी 2025 कर दिया गया था। हालांकि, अब यह तिथि भी जल्द समाप्त होने वाली है। परीक्षा का आयोजन मार्च में 13 से 31 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के बाद आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हाेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।