Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CUET PG 2025: अब 8 फरवरी तक करें सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन, NTA ने बढ़ाई अंतिम तिथि

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:42 PM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 02 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। परीक्षा के लिए पहले अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी। साथ ही शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी यही तय की गई थी लेकिन अब एनटीए की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 08 फरवरी 2025 कर दिया गया है।

    Hero Image
    CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म अब 8 फरवरी तक भरे जा सकते हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए 8 फरवरी, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए, जो उम्मीदवार इस एगजाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अप्लाई करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है, इसके मुताबिक, सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 1 फरवरी से बढ़ाकर 08 फरवरी, 2025 किया जा रहा है। परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2025 होगी। परीक्षा के लिए सुधार विंडो 10 फरवरी को खुलेगी और कैंडिडेट्स को 12 फरवरी, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए ओपन होने वाले करेक्शन विंडो में केवल निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकेंगे।

    CUET PG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2025 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सीयूईटी पीजी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटExams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। एक बार हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को क्रॉस चेक कर लें और जमा कर दें। पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    बता दें कि, पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी कि 1 फरवरी, 2025 थी, जिसे आगे बढ़ाकर अब 8 फरवरी, 2025 कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 13 से 31 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के कुछ दिनों बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। एनटीए की ओर से रिलीज होने वाली उत्तरकुंजी पर कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद एनटीए की ओर से समीक्षा की जाएगी। समीक्षा पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है अंतिम तिथि, 13 से 31 मार्च तक होगी परीक्षा