Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET 2024 Registration: शुरू हुए सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 08:26 PM (IST)

    छात्र-छात्राओं को इस बात का ध्यान रखन होगा कि सीयूईटी आवेदन पत्र 2024 की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना होगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन मई में किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    CUET 2024 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कर पाएंगे अप्लाई

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सीयूईटी आवेदन पत्र लिंक आज, 27 फरवरी, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 तक भर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET 2024 Registration: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

    सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।उम्मीदवारों को "सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र" लिंक पर क्लिक करना चाहिए। CUET 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। सीयूईटी यूजी 2024 के लिए सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रों को ओटीपी प्राप्त होगा। लॉगिन विंडो में अपना CUET एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। CUET 2024 आवेदन पत्र में आवश्यक सभी विवरण भरें। सीयूईटी 2024 के आवेदन पत्र के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड करें। CUET 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए CUET UG 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

    कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखन होगा कि सीयूईटी आवेदन पत्र 2024 की अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना होगा। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन मई में किया जाएगा। एनटीए 15 से 31 मई 2024 तक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा

    यह भी पढ़ें: CUET PG Admit Card 2024: 7 मार्च को जारी होंगे सीयूईटी पीजी एग्जाम एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड