Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 04:30 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर को रात 11 बजकर 50 मिनट तक रखी गई है। परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए 2 सितंबर अंतिम तिथि है।

    Hero Image
    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर

    अजमेर, 17 अगस्त()। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर को रात 11 बजकर 50 मिनट तक रखी गई है। परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए 2 सितंबर अंतिम तिथि है। परीक्षा 15, 16, 23 व 24 सितंबर को होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से ऑनलाइन होगी। एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न वस्तुनिष्ठ होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाषा पाठ्यक्रम को छोड़कर परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ साधना पाराशर की ओर से जारी आदेश में बताया है कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीयू.सीईटी 2021 के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने के पहले प्रत्येक सहभागी यूनिवर्सिटी में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के पात्रता मानदंड की जांच कर लें। परीक्षा शुल्क को डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। डिग्री व सर्टिफिकेट की अंतिम परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी भी यह एंट्रेंस एग्जाम में भाग ले सकते हैं। प्रवेश इन्टीग्रेटेड, पीजी व यूजी में होंगे।

    इन 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के लिए एंट्रेंस एग्जाम

    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
    • असम यूनिवर्सिटी, सिलचर
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु

    यह भी पढ़ें - NTA CUCET 2021: 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इंटीग्रेटेड यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन शुरू