Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET December 2023: अब 27 नवंबर तक करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन, CBSE ने बढ़ाई डेट

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 11:09 AM (IST)

    सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET December 2023) के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को CBSE द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल ctet.nic.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव लिंक से कैंडिडेट्स अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एग्जाम फीस एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये है।

    Hero Image
    CTET December 2023: आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आरंभ में 3 नवंबर से शुरू की गई थी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2023 (CTET December 2023) के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2023 सत्र के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 22 नवंबर को जारी अपडेट के मुताबिक कैंडिडेट्स सीटीईटी दिसंबर 2023 के लिए अब 27 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 23 नवंबर को समाप्त होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET December 2023: पंजीकरण ऐसे करें

    सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को CBSE द्वारा लॉन्च किए गए इस परीक्षा के पोर्टल, ctet.nic.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से कैंडिडेट्स सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एग्जाम फीस एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये है। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क एक पेपर का 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये ही है।

    CTET दिसंबर 2023 आवेदन लिंक

    बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले सीटीईटी के जुलाई 2023 सत्र के बाद अब दिसंबर 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आरंभ में 3 नवंबर से शुरू की थी। आखिरी तारीख 23 नवंबर थी, जिसे अब चार दिनों के लिए बढ़ाए जाने के बाद उम्मीदवारों को CTET रजिस्ट्रेशन 2023 हेतु अतिरिक्त समय मिल गया है।

    यह भी पढ़ें - UKSSSC ग्रुप सी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए तुरंत भर लें एप्लीकेशन फॉर्म, आज बंद हो जाएगी विंडो