Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CTET 2025: कब आएगा सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन, यहां से चेक करें लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:58 AM (IST)

    सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करता है। जो भी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको बता दें कि सीबीएसई की ओर से जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। परीक्षा का आयोजन जून/जुलाई में करवाया जा सकता है।

    Hero Image
    CTET 2025: जुलाई सेशन के लिए जल्द शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी जिसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन जून- जुलाई 2025 माह में करवाए जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन इसी माह शुरू होने की उम्मीद

    आपको बता दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई की ओर से सीटीईटी जुलाई सेशन के लिए आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक लिए गए थे। अनुमान है इस सत्र के लिए आवेदन जल्द ही शुरू हो सकते हैं।

    पास होने के लिए न्यूनतम कटऑफ

    इस एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष दो बार करवाया जाता है। पहले सेशन का एग्जाम जुलाई माह में वहीं दूसरे सेशन का एग्जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है। आपको बता दें कि इस एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को वर्गनुसार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

    सीबीएसई सीटीईटी स्कोर कार्ड की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए रहती है। अगर अभ्यर्थी ने एक बार इस एग्जाम के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करके क्वालीफाई कर लिए तो इस स्कोर कार्ड का उपयोग सभी भर्तियों के लिए कर पायेंगे।

    सीटीईटी एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्रता एवं मापदंड

    सीटीईटी पेपर 1 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं क्लास में 50 फीसदी अंकों के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ मामलों में अभ्यर्थी का स्नातक डिग्री के साथ बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों का स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। कुछ मामलों में स्नातक डिग्री के साथ B.Ed. उत्तीर्ण होना जरूरी है।

    आयु सीमा

    इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा का किसी भी प्रकार का बंधन नहीं है। आपको बता दें कि पात्रता एवं मापदंड पिछले वर्ष के अनुसार है। पात्रता की लेटेस्ट अपडेट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही प्राप्त कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- NHSRCL Recruitment 2025: रेलवे में मैनेजर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 24 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई