CTET 2022: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड एक हफ्ते पहले
CTET 2022-2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 का आयोजन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में श ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। CTET 2022 Exam Date: सीटीईटी दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 का आयोजन इसी माह के अंतिम सप्ताह के दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर सीईटी 2022 एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी 2022 का आयोजन आखिरी हफ्ते 25 से 30 दिसंबर के बीच शुरू कर देगा। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा तिथि पर अभी तक अपडेट नहीं किए जाने के चलते उम्मीदवारों को सीबीएसई के नोटिफिकेशन का फिलहाल इंतजार ही करना होगा।
यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: शुरू हुए केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, ये रहा ऑनलाइन अप्लाई लिंक
CTET 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड एक हफ्ते पहले
सीटीईटी 2022 परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सीबीएईस केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दिसंबर सत्र के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को परीक्षा शुरू होने की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी कर देगा। सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक को परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर एक्टिव करेगा। इस लिंक से माध्यम से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - CBSE CTET Exam 2022: सीटीईटी डेट, एडमिट कार्ड और शिफ्ट पर ये है बड़ी अपडेट, जानिए किस डेट में होगा एग्जाम
CTET 2022: करीब 30 लाख उम्मीदवारों को है एडमिट कार्ड डाउनलोड का इंतजार
बता दें कि सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक संचालित की थी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी 2022 के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों से आवेदन किया है, जिनमें से 10 लाख उम्मीदवार यूपी और बिहार राज्यों से हो सकते हैं। इन लाखों उम्मीदवारों को अब परीक्षा आयोजन और प्रवेश पत्र डाउनलोड की तारीखों का इंतजार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।