Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CSJM University Admission 2020: यूजी, पीजी सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, स्टूडेंट्स पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 01:25 PM (IST)

    CSJM University Admission 2020 छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी समेत विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख को आगे ब ...और पढ़ें

    CSJM University Admission 2020: यूजी, पीजी सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, स्टूडेंट्स पढ़ें अपडेट

    CSJM University Admission 2020: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए यूजी और पीजी समेत विभिन्न कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र अब अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इन कोर्सेज के लिए पहले स्टूडेंट्स 15 जुलाई तक का समय दिया जा रहा था लेकिन अब कोविड-19 संक्रमण की वजह से आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कोरोना वायरस की वजह से स्टूडेंट्स को आवेदन करने में समस्या हो रही थी, इसी परेशानियों को समझते हुए यूनिवर्सिटी ने तारीखों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि बढ़ी हुई तारीख में भी स्टूडेंट्स के पास केवल तीन दिन का समय है। इसलिए जो भी छात्र-छात्राएं इन कोर्सेज में दाखिला चाहते हैं, वे इस तारीख तक आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद आवेदन की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

    इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए सामान्य, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एससटी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। यह पेमेंट ई-चालान, इंटरनेट बैंकिंग और मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं दाखिले से जुड़ी दाखिले के लिए ज्यादा जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट kanpuruniversity.org पर चेक कर सकते हैं।