CSIR UGC NET Registration: आज है सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द भरें फॉर्म
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 का आयेाजन 16 फरवरी 2025 से शुरू होगा जो कि 28 फरवरी 2025 तक चलेगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी लॉगइन क्रेंडिशयल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करके इसे डाउनलो कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। फरवरी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज, 2 जनवरी, 2025 को परीक्षा के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक ऐसा नहीं कर पाएं हैं तो वे फौरन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल ही में, काउंसिल काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR-UGC NET 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 30 दिसंबर, 2024 से आगे बढ़ाकर 2 जनवरी, 2025 कर दिया गया था। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ाकर 3 जनवरी, 2025 कर दिया गया है। इसके अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि आज समाप्त हो रही हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स कल तक फीस सबमिट कर सकेंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान विशेष तौर पर रखें।

CSIR UGC NET Registration 2024: इस परीक्षा के लिए देनी होगी ये फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग से संबंधित लोगों के लिए परीक्षा शुल्क 1150 रुपये देने होंगे। वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल के लिए यह फीस 600 रुपये की होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 325 रुपये है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर 'नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। यहां, सीएसआईआर नेट सूचना पुस्तिका डाउनलोड करें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अब पेज के नीचे बॉक्स को चेक करें। साथ ही, सीएसआईआर नेट पंजीकरण फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा। फॉर्म पूरा करें और अपने पंजीकरण की पुष्टि के लिए इसे सबमिट करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।