CSIR UGC NET December 2024: बढ़ गई है लास्ट डेट, अब सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर के लिए इस डेट तक करें आवेदन
काउंसिल काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR-UGC NET 2024) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 30 दिसंबर 2024 थी जिसे अब एनटीए ने आगे बढ़ाकर 2 जनवरी 2025 कर दिया है। लास्ट डेट बढ़ने से परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली है अब उन्हें फॉर्म भरने के लिए और समय मिल गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इसके मुताबिक, अब इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 2 जनवरी, 2025 की रात 11 बजकर 50 मिनट तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, काउंसिल काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन- नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR-UGC NET 2024) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2025 कर दी गई है। साथ ही परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी, 2025 होगी। आवेदन फॉर्म भरने के बाद एनटीए की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की भी सुविधा दी जाएगी, इसके लिए विंडो 4 से 5 जनवरी, 2025 के बीच ओपन रहेगी। जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि, अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे सहायता के लिए एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
CSIR-UGC NET December 2024: ये हैं सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर से जुड़ी अहम तिथियां
- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 दिसंबर 2024 (पहले)
-सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 02 जनवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक विस्तारित तिथि)
-सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट: 31 दिसंबर 2024 (पहले)
- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट- 03 जनवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक विस्तारित तिथि)
- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट- 01 जनवरी 2025 से
02 जनवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक पहले)
- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट- 04 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक विस्तारित तिथि)
बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में ही पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।