CSIR UGC NET December 2024: जल्द भरें सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम फार्म, नजदीक है अंतिम तिथि
आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट (3 घंटे) की होगी। एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों ही होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक है। आगामी 30 दिसंबर, 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है , उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। अंतिम तिथि बीत जाने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए ऑनलाइन ओवदन फॉर्म 9 से 30 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है। एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी, जो कि 1 जनवरी, 2025 से ओपन होगी। यह 2 जनवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। इसलिए, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि निर्धारित डेडलाइन के भीतर ही आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन प्रोसेस भी पूरा कर लें।
CSIR UGC NET December 2024 Fee: ये देनी होगी परीक्षा के लिए फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करेन वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1150 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये फीस देनी होगी। इसके साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 325 रुपये फीस देनी होगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ही फीस का भुगतान किया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
एक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करना होगा। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी भी आवेदक को एक से ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए पकड़ जाता है तो फिर उसके आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सूचना बुलेटिन में उल्लिखित पात्रता मानदंड को ध्यान से जांच लें। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।