Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET December: आज से करें सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार, इन सेक्शन में ही कर पाएंगे चेंज

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:40 AM (IST)

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते दिन यानी कि 02 जनवरी 2025 को समाप्त हुई है। वहीं आज इस एग्जाम के लिए फीस सबमिट करने की अंतिम तारीख है। पहले इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर और फीस जमा करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 थी जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया था।

    Hero Image
    csirnet.nta.ac.in पर कर पाएंगे सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए आज, 04 जनवरी, 2025 से करेक्शन विंडो ओपन हो रही है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स चार जनवरी से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं, इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा। एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को 5 जनवरी, 2025 तक ही समय दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को केवल एक दिन के भीतर ही अपने आवेदन पत्र में सुधार करना होगा। निर्धारित तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET December 2024: इन सेक्शन में कर सकते हैं बदलाव

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म में सुधार के इच्छुक ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने करेक्शन करने के लिए आधार कार्ड यूज नहीं किया है, वे डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम के सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, आधार कार्ड यूज करने वाले कैंडिडेट्स को भी इसी सेक्शन में बदलाव की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को उम्मीदवार का नाम, लिंग, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, एड्रेस एवं पत्राचार पता, परीक्षा शहर को चेंज करने की परमीशन नहीं दी जाएगी। 

    CSIR UGC NET Exam Correction Date 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां लॉग इन करें और बदलाव करें। परिवर्तन को सेव करें और फ़ॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार क्रास चेक कर लें। इसके बाद सबमिट कर दें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    CSIR UGC NET December 2024 Exam : इन तारीखों में होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2025

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 से 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंडक्ट कराई जाएगी। यह एग्जाम 180 मिनट के लिए कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: CSIR UGC NET Registration: आज है सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्द भरें फॉर्म