Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET December: कब जारी होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप, यहां कर लें चेक

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:24 PM (IST)

    सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को इसे डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद परीक्षा शहर सूचना पर्ची आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद आप यह जांच सकते हैं कि आपका सेंटर किस शहर में है और इसके अनुसार आप ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।

    Hero Image
    CSIR UGC NET December Exam City Slip 2025: /csirnet.nta.ac.in पर डाउनलोड कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही जारी की जाएगी। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर परीक्षा शहर सूचना पर्ची आधिकारिक वेबसाइट अपलोड https://csirnet.nta.ac.in/ पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके पीछे वजह यह है कि, आमतौर पर परीक्ष शहर की जांच के बारे में पूर्व में जानकारी देने के लिए करीब 10 दिन पहले स्लिप जारी करती है। अब चूंकि, एग्जाम 28 फरवरी, 2025 से होना है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यह कुछ दिनों के भीतर यह सूची जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to CSIR UGC NET December Exam City Slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर 'डाउनलोड सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप' लिंक पर क्लिक करें।एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। यहां, अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। आपकी सीएसआईआर नेट परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम सिटी स्लिप जारी होनेके बाद, एनटीए की ओर से परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट परीक्षा से करीब तीन या चार दिन पहले जारी हो सकते हैं। परीक्षार्थी पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा, क्योंकि इसके बिना सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।    

    CSIR UGC NET December Exam City Slip 2024:इन तारीखों में होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च, 2025 को किया जाएगा। 28 तारीख को परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। सुबह 9 से 12 तक पहली शिफ्ट में होगी। वहीं, दूसरी पाली 3 से 6 बजे तक होगी। परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। कैंडिडेट्स इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकेंगे। 

    यह भी पढ़ें: DSSSB PGT Recruitment: तुरंत करें दिल्ली पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन, आज है लास्ट डेट, 432 पदों पर होनी है भर्ती