Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DSSSB PGT Recruitment: तुरंत करें दिल्ली पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन, आज है लास्ट डेट, 432 पदों पर होनी है भर्ती

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 04:43 PM (IST)

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्लूडी और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जनवरी में जारी किया गया था। वहीं अब आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है।

    Hero Image
    DSSSB PGT Recruitment 2025: 16 जनवरी, 2025 से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया Image-freepik

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड की ओर से आज यानी कि 14 फरवरी, 2025 को इस भर्ती के लिए ओपन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दिया जाएगा। इसलिए भर्ती के लिए अप्लाई करना चाह रहे कैंडिडेट्स को DSSSB के पोर्टल https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर फौरन एप्लीकेशन फॉर्म भर देना चाहिए। अंतिम तिथि बीतने के बाद, उम्मीदवारों को कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB PGT Recruitment 2025: ये हैं दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें

    दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 30 दिसंबर, 2024

    दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 16 जनवरी, 2025

    दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 14 फरवरी, 2025

    डीएसएसएसबी की ओर से पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 30 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था। जारी सूचना के अनुसार, यह घोषणा की गई थी कि हिंदी, इंग्लिश, केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स सहित अन्य सब्जेक्ट्स में पीजीटी शिक्षकों के 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अप्लाई करते वक्त एक बार, सभी शर्तें और पात्रत मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, जिससे पत्र में कोई गलती न हो। 

    आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन केवल दिल्ली/एनसीआर में होंगे। चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

    DSSSB PGT Jobs 2025: दिल्ली पीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन 

    दिल्ली पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर जाएं। यहां, आवेदन पत्र भरें। अब एप्लीकेशन फीस जमा करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार उसे अच्छी तरह से क्रास चेक कर लें। इसके बाद, सबमिट कर दें। अब, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

    यह भी पढ़ें: Coal India Recruitment: कोल इंडिया लिमिटेड ने MT के पदों पर निकाली भर्ती, B.Tech, BE पास करें आवेदन