Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Admit Card 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, csirnet.nta.ac.in पर करें डाउनलोड

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 09:21 AM (IST)

    जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार पहले दिन यानी कि 28 फरवरी 2025 की समय- 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मैथमेटिक साइंस का पेपर होगा। इसके अलावा अर्थ Ocean एंड प्लेनेटरी साइंस लाइफ साइंसेस विषय की परीक्षा भी इसी दिन होगी। 1 मार्च 2025 3 बजे से 6 बजे तक लाइफ साइंसेज का पेपर कराया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार पेपर के आखिरी दिन फिजिकल साइंसेज विषय की परीक्षा होगी।

    Hero Image
    CSIR UGC NET Admit Card 2025: 28 फरवरी, 2025 से शुरू होगी परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, इसे एग्जाम के लिए इसे सेव करके रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, परीक्षा प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। साथ ही, हॉल टिकट डाउनलोड करते समय आने वाली किसी भी समस्या या जानकारी के लिए कैंडिडेट्स एनटीए की हेल्पडेस्क को 011-40759000 पर कॉल करके या फिर ईमेल के माध्यम से csirnet@nta.ac.in पर मेल भेजकर पूछताछ कर सकते हैं।

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 

    CSIR UGC NET Admit Card 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम एडमिट कार्ड में शामिल हैं ये अहम डिटेल्स

    सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में परीक्षा रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए और उसके अनुसार ही एग्जाम में शामिल होना चाहिए।

    How To Download CSIR NET December 2024 Admit Card: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

    लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट करें। अब आपके सामने प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करके रख लें।

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, से लेकर 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के बाद , एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह उत्तरकुंजी भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक, रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट