AIBE 19 Result 2024: ऑल इंडिया बार एग्जाम में सफल होने के लिए चाहिए इतने फीसदी अंक, रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 19 परीक्षा 2024 का आयोजन के सात दिन बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी कर दी गई थी। यह आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की गई थी। कैंडिडेट्स को 10 जनवरी 2025 तक आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था। इसके बाद से परीक्षार्थी नतीजे की राह देख रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। संभावना है कि परीक्षा परिणाम आगामी कुछ दिनों में आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जारी किया जा सकता है। हालांकि, नतीजों की तिथि और समय के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर अपडेट विजिट करके लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करते रहें। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षार्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद परिणाम, आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो सकेंगे। परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
All India Bar Examination 19th Result 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर allindiabarexanation.com पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एआईबीई 19 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एआईबीई 19वीं परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद सात दिन बाद परीक्षार्थियों के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को 10 जनवरी, 2025 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब परीक्षार्थी बड़ी बेसब्री से रिजल्ट की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द जारी हो सकता है।
All India Bar Examination 19th Result 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को चाहिए इतने अंक
ऑल इंडिया बार एग्जाम में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मार्क्स की यह लिमिट 40 फीसदी तय की गई है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
साल 2023 में यह परीक्षा परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किए गए थे। ऐसे में संभावना यह कि, इस साल भी यही पैटर्न फाॅलो किया जाए, सही जानकारी बीसीआई की ओर से सूचना जारी होने के बाद ही मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।