CSAB Counselling 2025: सीसैब सीट मैट्रिक्स जारी, NIT, IIIT में BTech की रिक्त सीटों पर 3 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का मौका
सेन्ट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (CSAB) की ओर से देशभर के NIT IIIT IIST SPA और JFTI संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए खाली रह गई सीटों के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू दी गई है। स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड-सीएसएबी की ओर से देशभर के NIT, IIIT, IIST, SPA और JFTI संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए खाली रह गई सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जिन छात्रों ने JEE(Main) 2025 में भाग लिया था या जिन स्टूडेंट्स ने JoSSA काउंसिलिंग में भाग लिया था और सीट नहीं मिली थी वे एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन, पेमेंट एवं डॉक्युमेंट अपलोड करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
CSAB Seat Matrix 2025: सीसैब सीट मैट्रिक्स भी जारी
सेन्ट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (CSAB) की ओर से देशभर के 31 NIT, 26 IIIT और IIST, 3 SPA और 35 JFTI संस्थानों में रिक्त सीटों की जानकारी साझा कर दी गई है। स्टूडेंट्स सीट मैट्रिक्स चेक करके एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेकर बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
CSAB Seat Matrix 2025 PDF- संस्थान के अनुसार सीट मैट्रिक्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- सीसैब काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर DASA and CSAB-Special पर क्लिक करें।
- Candidate Activity Board में Online Registration & Choice Filling for DASA & CSAB – Special Rounds पर क्लिक करें।
- जेईई मेन पासवर्ड या जोस्सा 2025 पासवर्ड यूज करके लॉग इन करें।
- मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें और उसके बाद च्वाइस फिलिंग करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
तीन राउंड में पूरी होगी CSAB काउंसिलिंग
आपको बता दें कि रिक्त सीटों के लिए CSAB Counselling तीन चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग 13 अगस्त तक पूरी की जाएगी। राउंड 2 काउंसिलिंग 14 से 18 अगस्त एवं राउंड 3 19 से 22 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। फिजिकल रिपोर्टिंग एवं फीस बैलेंस पेमेंट 20 से 23 अगस्त तक किया जा सकेगा। काउंसिलिंग से जुड़ी पूरी डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।