Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT Exam: एनटीए ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया बड़ा बयान, कहा- संभव है क्लैट का रीजनल भाषा में आयोजन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 01:18 PM (IST)

    CLAT Exam 2024 इस संबंध में एनटीए ने कहा कि अदालत को सूचित किया कि उनके पास कई भाषाओं में प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों और अनुवादकों का एक पूरा ग्रुप है और अगर उसे आगामी परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करनी है तो इसके लिए तैयारी के लिए आवश्यक न्यूनतम चार महीने के समय चाहिए होगा। होगा।

    Hero Image
    CLAT Exam: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के संबंध में एनटीए ने बड़ा बयान दिया है।

    एजुकेशन डेस्क। CLAT Exam: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के संबंध में एनटीए ने बड़ा बयान दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह CLAT परीक्षा का आयोजन क्षेत्रीय भाषाओं में कर सकती है। एनटीए ने कहा कि वह इंग्लिश के अलावा, असमिया, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य रीजनल भाषा में कंडक्ट कराया जा सकता है। एनटीए ने इस संबंध में दायर एक याचिका के जवाब में पेश किए हलफनामे में यह बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) द्वारा अंग्रेजी में आयोजित किया जाता है। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा (Chief Justice Satish Chandra Sharma) और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने एनटीए को क्षेत्रीय भाषाओं में क्लैट को कंडक्ट कराने पर एक हलफनामा दाखिल करने को कहा था। पीठ ने कहा था कि यदि मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा सकती है, तो CLAT क्यों नहीं।

    CLAT Exam 2024: तैयारी के लिए चाहिए 4 महीने का समय

    इस संबंध में एनटीए ने कहा कि अदालत को सूचित किया कि उनके पास कई भाषाओं में प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों और अनुवादकों का एक पूरा ग्रुप है और अगर उसे आगामी परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करनी है, तो इसके लिए तैयारी के लिए आवश्यक न्यूनतम चार महीने के समय चाहिए होगा।  होगा।

    CLAT Exam 2024: दिसंबर में होगी क्लैट परीक्षा

    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 03 नवंबर, 2023 तक एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, यह परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2024/ पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: CLAT 2024: क्लैट एग्जाम के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, consortiumofnlus.ac.in पर करें अप्लाई