CLAT 2025: क्लैट फॉर्म में हो गई है गलती तो तुरंत करें सुधार, कल बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट फॉर्म में करेक्शन करने में बदलाव करने से पहले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे निर्धारित सेक्शन में ही परिर्वतन कर सकते हैं। इसलिए यह देख लें और उसके बाद आवेदन पत्र में सुधार कर लें। परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। क्लैट एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। कल, 25 अक्टूबर, 2024 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो को बंद कर देगा, इसलिए जिन अभ्यर्थियों को इस परीक्षा फॉर्म में सुधार करना है, वे फौरन ऐसा कर लें। अभ्यर्थियों को इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
Image-freepik
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) की ओर से लॉ के यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हुई थी, जो कि 22 अक्टूबर, 2024 तक चली थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर, 2024 तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि भी 25 अक्टूबर ही है। इसलिए उम्मीदवार ध्यान से पहले अपना करेक्शन प्रोसेस पूरा कर लें।
इन सेक्शन में ही कर सकेंगे बदलाव
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि, उन्हें सभी सेक्शन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं है। वे केवल विशिष्ट कॉलम, जैसे- नाम, जन्म तिथि, प्रोगाम अप्लाईड, टेस्ट सेंटर प्राथमिकता, आरक्षण और पात्रता को चेक कर सकते हैं।
CLAT EXam 2024: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अगर किसी कैंडिडेट्स को कोई प्रॉब्लम होती है तो वे ईमेल: clat@consortiumofnlus.ac.in पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा, फ़ोन: 080-47162020 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक) पर संपर्क कर सकते हैं।
CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट फॉर्म में करेक्शन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर consortiumofnlus.ac.in जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध CLAT 2025 एप्लीकेशन सुधार विंडो लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक जानकारी संशोधित करें। ताजा विवरण जमा करें। संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट फॉर्म में लोकेशन अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ पर जाएं। और मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। आवेदन पत्र में टेस्ट सेंटर लोकेशन प्राथमिकताएं' टैब पर क्लिक करें। अब परीक्षण स्थान प्राथमिकताओं की जांच करें और अगर आवश्यक हो तो अपडेट करें। नेक्स्ट पर क्लिक करें और 'रिजर्वेशन' टैब पर जाएं। 'सबमिट फॉर्म' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी लोकेशन अपडेट हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।