Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2021: 9 मई की बजाय अब 13 जून को होगा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख से हो रहा था क्लैश

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 08:46 AM (IST)

    CLAT 2021 परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा बुधवार 6 जनवरी 2021 को क्लैट परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in पर जारी फ्रेश नोटिस के अनुसार क्लैट परीक्षा का आयोजन अब 13 जून 2021 को किया जाएगा।

    Hero Image
    क्लैट 2021 नोटिफिकेशन जारी किये जाते समय प्रवेश परीक्षा तारीख 9 मई निर्धारित की गयी थी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT 2021: विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी या क्लैट) की तारीख में संशोधन किया गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा बुधवार, 6 जनवरी 2021 को क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in पर जारी फ्रेश नोटिस के अनुसार क्लैट परीक्षा का आयोजन अब 13 जून 2021 को किया जाएगा। वहीं, क्लैट 2021 नोटिफिकेशन जारी किये जाते समय प्रवेश परीक्षा तारीख 9 मई निर्धारित की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के चलते बदली तिथि

    सीएनएलयू के नोटिस के अनुसार क्लैट 2021 की तिथि में संशोधन हाल ही जारी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है। क्लैट की तिथि का बोर्ड परीक्षा की तिथि से क्लैश हो रहा था। बता दें कि क्लैट परीक्षा का आयोजन देश भर में स्थित विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में पांच वर्षीय बैचलर्स डिग्री (एलएलबी) पाठ्यक्रम और मास्टर्स डिग्री (एलएलएम) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए कई स्टूडेंट्स क्लैट यूजी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इसकी के चलते प्रवेश परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है।

    यहां देखें क्लैट 2021 तिथि संशोधन का नोटिस

    यह भी पढ़ें - CLAT 2021: 1 जनवरी से करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, consortiumofnlus.ac.in पर इस दिन ओपेन रहेगी अप्लीकेशन विंडो

    क्लैट 2021 अप्लीकेशन 1 जनवरी से 31 मार्च तक

    वहीं दूसरी तरफ, क्लैट 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। क्लैट 2021 आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई थी और इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन के लिए क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

    क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक

    क्लैट 2021 परीक्षा विवरण यहां देखें

    कौन कर सकता है क्लैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन?

    क्लैट यूजी 2021 परीक्षा के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाईंग परीक्षा में 40 फीसदी अंक ही निर्धारित हैं। वहीं, क्लैट पीजी 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।

    comedy show banner
    comedy show banner