Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2021: 1 जनवरी से करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, consortiumofnlus.ac.in पर इस दिन ओपेन रहेगी अप्लीकेशन विंडो

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 11:07 AM (IST)

    CLAT 2021 सीएनएलयू द्वारा क्लैट परीक्षा पोर्टल consortiumofnlus.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक पांच वर्षीय यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक किये जा सकेंगे।

    Hero Image
    क्लैट 2021 परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021 को देश भर मे निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT 2021: क्लैट 2021 परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा वर्ष 2021 के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी या क्लैट) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नये वर्ष के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2021 से शुरू की जा रही है। सीएनएलयू द्वारा क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in पर जारी अपडेट के मुताबिक देश भर में विभिन्न शहरों में स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में पांच वर्षीय यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) पाठ्यक्रमों दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक किये जा सकेंगे। जो उम्मीदवार विधि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन को पोर्टल पर विजिट करके कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां मिलेगा क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक

    क्लैट 2021 परीक्षा की अधिक जानकारी यहां से लें

    कौन कर सकता है क्लैट 2020 रजिस्ट्रेशन?

    क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन वे ही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2020 की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी हैं या वर्ष 2021 में 12वीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें क्लैट यूजी परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक अर्जित करने अनिवार्य हैं। हालांकि, एससी और एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 40 फीसदी ही है। पीजी स्तर एलएलएम में प्रवेश के लिए क्लैट पीजी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण रखी गयी है।

    क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन फीस

    साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि क्लैट 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए 4000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, एससटी और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये निर्धारित किया गया है।

    9 मई को आयोजित होगा क्लैट 2021

    वहीं, दूसरी तरफ सीएनएलयू द्वारा जारी अपेडट के मुताबिक क्लैट 2021 परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021 को देश भर मे निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। क्लैट 2021 परीक्षा निर्धारित तिथि को दो घंटे की एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।