Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE Date Sheet 2025: इस साल देने वाले हैं ICSE, ISC एग्जाम तो पढ़ें कब आएगी डेटशीट

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 02:30 PM (IST)

    साल 2022 में काउंसिल की ओर से 10वीं 12वीं की डेटशीट की घोषणा 1 दिसंबर 2022 को की गई थी। इसी वर्ष आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं। आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं। इस साल भी डेटशीट दिसंबर में जारी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    CISCE ICSE, ISC परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इस साल ICSE, ISC कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम अपडेट है। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for Indian School Certificate Examination,CISCE) की ओर से दिसंबर में 10वीं और 12वीं कक्षाओं का टाइमटेबल जल्द जारी किया जा सकता है। हालांकि, CISCE की ओर से इस विषय में कोई ऑफिशियल सूचना तो नहीं रिलीज की गई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए यह दिसंबर के पहले वीक में डेटशीट जारी होने की संभावना है। टाइमटेबल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल पोर्टल @cisce.org पर डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: पिछले वर्षों में इन डेट्स में जारी हुआ था टाइमटेबल

    -साल 2023 में CISCE ने ICSE, ISC परीक्षाओं का शेड्यूल 8 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया था। कक्षा 10वीं यानी ICSE Board की परीक्षाएं 21 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं। वहीं, कक्षा 12वीं यानी ISC बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से आयोजित की गई थीं। दसवीं के एग्जाम 28 मार्च 2024 तक कंडक्क्ट कराए गए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल, 2024 तक चली थीं।

    - साल 2022 में काउंसिल की ओर से 10वीं, 12वीं की डेटशीट की घोषणा 1 दिसंबर, 2022 को की गई थी। इसी वर्ष आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं।

    CISCE  ICSE, ISC Date sheet 2025:  आईसीएसई, आईएससी डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध आईसीएसई डेटशीट/आईएससी डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी। इसे देखें और डाउनलोड करें। इसे परीक्षा के लिए सेव करके रख लें।

    यह भी पढ़ें: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई 10th,12th की डेटशीट पर बड़ी अपडेट, पढ़ें कब होगी जारी, Feb में होनी हैं परीक्षा