Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE Class 12 Result: 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 10 May 2019 01:09 PM (IST)

    CGBSE Class 12 Result 2019 छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) शुक्रवार (10 मई) को क्लास 10 और 12 के रिजल्ट घोषित हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    CGBSE Class 12 Result: 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक

    नई दिल्ली, जेएनएन। CGBSE Class 12 Result 2019छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) शुक्रवार (10 मई) को क्लास 10 और 12 के रिजल्ट की घोषित कर दिए गए। जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें CGBSE Result 2019 

    cgbse.net
    results.cg.nic.in
    indiaresults.com

    ऐसे देखें रिजल्ट
    स्टेप 1: CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर cgbse.nic.in पर जाएं
    स्टेप 2: CGBSE 12वीं परिणाम 2019’ पर क्लिक करें
    स्टेप 3: जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें
    स्टेप 4: अब आपको स्क्रीन पर CGBSE कक्षा 12 का रिजल्ट दिखेगा

    बता दें कि बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 में लगभग 8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    छात्रों की कुल संख्या
    इस साल राज्य में 8 लाख से अधिक छात्रों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार था।

    पिछले साल क्या थे आंकड़े
    छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 7 मार्च से 12 अप्रैल तक चली थी। पिछले साल बोर्ड ने 9 मई को रिजल्ट की घोषणा कर दी थी। 2018 में लगभग छह लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। क्लास 12 की परीक्षा में 77 फीसद छात्र पास हुए, जबकि क्लास 10 में 68.04 फीसद छात्र सफल हो पाए थे।

    2018 में ये रहे थे टॉपर
    2018 में कक्षा 10 की परीक्षा में योगेश सिंह ने टॉप किया था। जबकि 12वीं में शिवकुमार पांडे ने 98.40 फीसद अंकों के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर 97.40 फीसद अंकों के साथ बिलासपुर की संध्या कौशिक रहीं थी, जबकि तीसरे स्थान पर दो छात्र शुभम गंधर्व और शुभम कुमार गुप्ता 97.20 फीसद अंक ला पाए।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप